Emotorad X1 E-Cycle : भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में बाइक स्कूटी और बड़े वाहन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक साइकिलों की मार्केट में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है.
इसी बीच मार्केट में Emotorad ने Emotorad X1 नाम की एक E-Cycle को लॉन्च किया है. जिसे सिंगल चार्ज में 40km तक चलाया जा सकता है. जिसकी कीमत आपके बजट की है. देखें पूरी डिटेल
Emotorad X1 बैटरी और रेंज
Emotorad X1 E-Cycle में बेहतर रेंज के लिए हब मोटर और 7.5kwh Swappable बैटरी दिया गया है जो 250 W का पावर और बटन स्टार्टगियर बॉक्स से लैस है. जो बेहतर रेंज ऑफर करता है इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में 40km तक चला सकते है.
देखें डिजाइन
इसके अलावा Emotorad X1 E-Cycle के डिजाइन पर नजर डालें तो इसमें में कई खास फीचर्स दिए गए हैं जो लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है जैसे कि, ये कॉल अलर्ट, बेहतर सिटिंग सिस्टम दिया हुआ है.
कीमत और ईएमआई प्लान
ईमोटोरैड एक्स1 (Emotorad X1 E-Cycle) को कंपनी ने 24,999 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 27,999 रुपए एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है. लेकिन अगर बजट नहीं है तो आप 2,274 रुपए की डाउन पेमेंट पर और महीने 799 रुपये मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इस खास के बारे में अधिक जानकारी बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी.