OLA और HERO से बेहतर है ये स्टाइलिश Electric Scooter, फुल चार्ज में 165Km की रेंज..

Bgauss c12i Max Electric Scooter : बीगॉस सी12आई के बारे में बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट ईएक्स और मैक्स के साथ 5 कलर ऑप्शंस: व्हाइट, ब्लू, ग्रे, येलो और रेड में उपलब्ध है. वहीं इसकी कीमत को देखें तो इसे आप 1.02 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 1.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत के साथ खरीद सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास बजट को लेकर कोई प्रॉब्लम है तो इसे आप केवल 3,477 की आसान सी किस्त में भी खरीद सकते हैं. इस डील के बारे में अधिक जानकारी आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी.

बैटरी, मोटर व रेंज पर एक नजर

बीगॉस सी12आई स्कूटी में 2.5kwh की मोटर के साथ 2.0kwh लिथियम आयन बैटरी पैक दी गई है जो 105 एनएम का टॉर्क देती है. जिसे 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. यह स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को महज 8.5 सेकंड में पकड़ लेता है. इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है.

वहीं सी12आई के मैक्स वेरिएंट में 3.2kwh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसे 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लग जाता है. इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है और बीगॉस सी12आई ईएक्स वेरिएंट फुल चार्ज पर 85 किलोमीटर तक जबकि मैक्स वेरिएंट की रेंज 135 किलोमीटर की है.

सस्पेंशन व ब्रेक्स भी जबरदस्त

इसके अलावा इस 2-व्हीलर में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर इसमें एडजस्टेबल 4-स्टेप शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया हैं. जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फीचर देखें

बीगॉस सी12आई में एलईडी हेडलाइट, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, टेललाइट और इंडिकेटर, चार्जिंग कनेक्टर, ऑल डिजिटल कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.