शो-रूम जाकर आज ही खरीद लीजिए ये सस्ती Electric Scooter, फुल चार्ज में 150 किमी रेंज…

Best Mileage Electric Scooter : देशभर में पिछले दो सालों से लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमत अपने लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में लोग अपने लिए एक ऐसी स्कूटर या बाइक की तलाश में हैं जो कम से कम कीमत में बेहतर से बेहतर माइलेज के साथ आती हो, अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी खास स्कूटर ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप देख सकते हैं और अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं..

बजाज चेतक प्रीमियम (Bajaj Chetak Premium)

बजाज ऑटो की चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Premium) भी अपने क्लासिक डिजाइन को लेकर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. ये फुल चार्ज में 126 किमी की रेंज ऑफर करती है और इसकी टॉप स्पीड 73 किमी/घंटा की है. जबकि इसमें 6.7 kW की मोटर दिया गया है. रही बात कीमत की तो इसे आप 1,47,243 रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ खरीद सकते है.

Sokudo Acute

अगली स्कूटर सोकुडो एक्यूट (Sokudo Acute) का नाम है जो मार्केट में 1,04,890 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ आती है और इसे 3.1 kWh लिथियम बैटरी पैक के साथ 3 साल/ 30,000 किमी वारंटी के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं इसे एक बार के फुल चार्ज में 150km तक 70km/h की हाई स्पीड के साथ दौड़ा सकते हैं.

लोहिया फेम (Lohia Fame)

लोहिया ऑटो की फेम इलेक्ट्रिक स्कूटर 29 AH की लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ लैस है जो लगभग 4 घंटे में चार्ज हो जाती है. वहीं इसे आप डेली यूज़ के लिए खरीद सकते हैं और सिंगल चार्ज में 70km तक चला सकते हैं. हालांकि, इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा की है.