व्यापारियों की पहली पसंद बनी ये Electric Auto, फुल चार्ज पर 100Km चलेगी, जानें- कीमत..

Lohia Narain iCH L3 Electric Auto : देश में एक तरफ लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए लोकल ट्रेन, मेट्रो, इलेक्ट्रिक बसें और तमाम तरह के कार्गो व्हीकल को दौड़ाया किया जा रहा है. क्योंकि इतनी सुविधा होने के बावजूद भी लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सामान ले जानें में काफी समस्या हो रही है.

अगर आप अपने लिए कार्गो थ्री-व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मार्केट में आ रही Lohia की Narain iCH L3 थ्री-व्हीलर को देख सकते हैं. जो भीड़भाड़ वाली जगह पर आसानी से सामान की सप्लाई कर सकता है. आइए इसके कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं..

4 घंटे में करें और चलाएं 100Km तक

बता दें कि, लोहिया के इस इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर की टॉप स्पीड 23.5 किमी/घंटा की है और यह 5.3 kWh के बैटरी पैक से लैस है. जिसे एक बार चार्ज करने पर 90 से 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसे सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज भी किया जा सकता है.

Narain iCH L3 कार्गो के फीचर्स

Lohia ने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक्स दिया गया हैं, जो बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम का काम करता हैं, इसके अलावा इसमें 7 डिग्री की चढ़ाई क्षमता भी है, जबकि इसे फीचर्स के लिहाज से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रियल-टाइम जानकारी जैसे खास फीचर्स से लैस किया गया है. वहीं इसकी कीमत को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है…

Lohia Narain iCH L3 Electric Auto SPECIFICATION

SpecificationDetails
Max Speed23.5 km/h
Max Power1.47 kW
Cargo Box Dimension1350 x 990 x 1130 mm
Range per Charge90 – 100 km
Ground Clearance170 mm
Gradeability7 degrees
GVW (Gross Vehicle Weight)660 kg
Battery Capacity5.3 kWh
Battery Charging Time4 hours
Instrument ClusterDigital
Tyre Size3.75R12, 4 PR