Royal Enfield से कई गुना बेहतर है ये स्टाइलिश बाइक, मात्र ₹6,246 की EMI पर मिल रही..

Benelli imperiale 400 EMI Plan : बेनेल्ली इम्पीरियल 400 भारियत बाइक बाजार में BS6 वर्जन के रूप लॉन्च की गई है. जिसे एक लीटर पेट्रोल में आसानी से 33.49km तक चला सकते हैं. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2.35 लाख रुपए एक्स शोरूम खर्च करना होगा.

लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं, क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं की कहां से आप इसे खरीद सकते हैं. दरअसल, बाइक देखो की वेबसाइट पर आप इस ईएमआई प्लान को देख सकते हैं.

Benelli imperiale 400 इंजन व ट्रांसमिशन

बेनेली इम्पीरियल400 (Benelli imperiale 400) के बाइक में 374cc सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड SOHC इंजन (इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ) मिलता है. जो 5500rpm पर 21Ps की पावर और 4500rpm पर 29nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है.

बेनेली इम्पीरियल400 के ब्रेक्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बेनेली की बेनेली इम्पीरियल400 (Benelli imperiale 400) बाइक के फ्रंट पर 300mm डिस्क ब्रेक्स टू-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर और रियर साइड में 240mm डिस्क ब्रेक्स सिंगल-पिस्टन कैलिपर दिया गया है. इसके अलावा इसमें ड्यूल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी ऑप्शन के तौर पर दिया गया है.

बाइक के शानदार फीचर्स

वहीं बेनेली की बेनेली इम्पीरियल400 (Benelli imperiale 400) बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल चैनल ABS सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर , सफर की दूरी मापने वाला यंत्र और फ्यूल इंडिकेटर, टैकोमीटर के अलावा बाइक 3 साल की वारंटी के साथ मार्केट में आती है.

कीमत और EMI प्लान

रही बात अगर बेनेली की बेनेली इम्पीरियल400 (Benelli imperiale 400) बाइक की कीमत की तो इसे मार्केट में 2.35 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन अगर इतना बजट नहीं है तो इसे आप 6,246 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. वहीं इस ईएमआई प्लान के बारे में जानकारी के लिए बाइक देखो की वेबसाइट पर जाएं.