Bajaj Qute : आज हर कोई चाहता है कि उसके पास एक छोटी सी कार हो जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ बैठकर आराम से कही भी जा सके। लेकिन लोगों को बजट की समस्या सामने दिखाई देती है और इस कारण वे बाइक पर ही निकल जाते है।
लेकिन, आज हम आपके लिए एक ऐसी छोटी सी कार लेकर आए है जो आपके बजट में होगी और इसका माइलेज भी बहुत शानदार है। आज हम आपको बताने वाले है Bajaj Qute RE60 के बारे में, जो देश की सबसे सस्ती कार है और इस भयंकर गर्मी से आपको बचाएगी।
क्वाड्रीसाइकिल है Qute
भारतीय मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह छोटी सी कार एक बेहतर ऑप्शन है। ये एक 4 सीटर कार है जिसमें आराम से 4 लोग बैठ सकते है। ये दिखने में फोर व्हीलर जैसी दिखती है लेकिन ये थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर के बीच की कैटेगरी है जिसे क्वाड्रीसाइकिल कहते है। इसे भारत में पहली ऑटो-टैक्सी के रूप में पेश किया गया है। आइये जानते है इसके माइलेज, फीचर्स, कीमत और अन्य जानकारी…..
कितना है माइलेज
Bajaj Qute RE60 में आपको पेट्रोल और CNG का ऑप्शन दिया गया है। इसमें आपको 3 कलर ऑप्शन भी दिए गए है। इसलिए इसमें माइलेज भी शानदार है। कंपनी के दावे के अनुसार Bajaj Qute पेट्रोल में आपको 35 kmpl और CNG में 43km/kg का माइलेज देती है।
Bajaj Qute स्पेसिफिकेशन
Bajaj Qute (RE60) में आपको 216.6cc का फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 13.1PS पावर और 18.9Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस थ्री व्हीलर सेगमेंट में Bajaj Qute अन्य किसी दूसरे व्हीकल से बेहतर ऑप्शन हो सकती है।
ऑल वेदर प्रोटेक्शन
Bajaj Qute की एक्स शोरूम प्राइस 2.63 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें आपको 20.6 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। इस कार में आपको ऑल वेद प्रोटेक्शन मिलता है जिससे ये हर मौसम में आपका साथ देगी। इसे शहर की छोटी सड़कों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।