AC in Truck : ट्रकों में क्यों नहीं रहता है AC? वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!

AC in Trucks : भारत में ट्रांसपोर्ट के लिए अधिकतर ट्रकों का इस्तेमाल किया जाता है। कच्चे माल से लेकर बाइक्स और कार तक बड़े सामान भी इंपोर्ट-एक्सपोर्ट करने के लिए ट्रकों का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में ट्रक चालक इस भयंकर गर्मी में भी लंबी दूरी तक का सफर पूरा करते है। लेकिन फिर भी ट्रक निर्माता कंपनियां ट्रकों में एसी नहीं देती है। इसके कई कारण है जिनकी वजह से ट्रक में एसी की सुविधा नहीं दी जाती है। आइये जानते है इसके पीछे की वजह…..

क्यों नहीं होता ट्रकों में एसी

विदेश में आपको ट्रक में टीवी से लेकर फ्रिज और AC तक की सुविधा मिल जाती है। लेकिन भारत में यह सुविधा नहीं मिलती है। इस बात को लेकर देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है।

आपको बता दें, ट्रक निर्माता कंपनियों का कहना है कि ट्रक में AC देने से डीजल की ज्यादा खपत होती है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन के समय डीजल की खपत ही सामान की कीमत तय करती है। इसलिए कंपनियां बचत करने के कई तरीके निकालती है ताकि कम कीमत में सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सके। इसके साथ ही भारत में अगर ट्रकों में एसी दिया जाता है तो इससे डीजल के खर्च में 3-4% की खपत बढ़ जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महंगे होते है एसी वाले ट्रक

आपको बता दें कि बाजार में एसी वाले ट्रक भी मौजूद है लेकिन इनकी बिक्री काफी कम देखने को मिलती है। दूसरी तरफ इन ट्रकों की कीमत भी काफी ज्यादा होती है। इसलिए इनका स्टॉक बढ़ता जाता है और कंपनियों को भी काफी नुकसान होता है। इसीलिए ज्यादातर कंपनियां गिने-चुने ही एसी ट्रक भारत में लॉन्च करते हैं।