Honda Hness CB 350 : होंडा हाइनेस सीबी350 बाइक के बारे में बात करें इस बाइक को लोगों के बीच इसकी कम कीमत में जबरदस्त माइलेज को लेकर पसंद किया जाता है. इसकी शुरुआती कीमत 2.10 लाख रुपये एक्स शोरूम से 2.16 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक रखा है.
जिसे आप चार वेरिएंट: DLX, DLX Pro, डीलक्स प्रो क्रोम और लेगेसी एडिशन में उपलब्ध है. वहीं इस बाइक को आप चाहें तो 6,933 रुपए हर महीने की खर्च पर भी खरीद सकते हैं. यहां ऑफर के बारे में और जानकारी दी गई है. देखें….
इंजन भी जबरदस्त
इस बाइक में 348.36cc 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 21.07 पीएस का और 30 एनएम है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. जबकि इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 15 लीटर की है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 12.55 सेकंड में पकड़वा सकते हैं.
सस्पेंशन व ब्रेक्स देखें
होंडा की इस क्रूज़र बाइक में आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन पीछे की तरफ इसमें ट्विन हाइड्रॉलिक सस्पेंशन जोड़ा गया है. जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक्स के साथ ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड मिलता है.
इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे तगड़े फीचर्स
वहीं होंडा एच’ नेस सीबी350 मोटरसाइकिल के फायर रिंग टाइप विंकर के साथ फुल एलईडी हेडलैंप, साइड स्टैंड के साथ इंजन इन्हिबिटर, ड्यूल चैनल एबीएस, एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी), इंजन स्टार्ट/स्टॉप, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, स्प्लिट सीट जैसे खास फीचर्स दिए गए है.