भारत में दुनिया की पहली पेट्रोल+CNG बाइक लॉन्च, कीमत और माइलेज जान तुरंत खरीद लेंगे..

Bajaj Freedom 125 : Bajaj ऑटो ने आज देश और दुनिया की पहली CNG बाइक पेश कर दी है। इस बाइक का नाम Freedom 125 रखा गया है। इसमें CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG में शिफ्ट होने का स्विच भी है। कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक बनेगी।

बेहद शानदार है डिज़ाइन

Bajaj Freedom 125 में सिंपल कंप्यूटर डिज़ाइन दिया गया है। इसमें LED हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर, सिंगल पीस सीट और इसके नीचे CNG टैंक, ट्यूबलेस टायर, 17 इंच अलॉय व्हील, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम कॉम्बो कॉम्बिनेशन दिया गया है। जबकि इसके स्पाई शॉट्स में LED लाइट्स देखी गई है।

मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Bajaj Freedom 125 में आपको फ्यूल ऑप्शन बदलने के लिए एक स्विच दिया गया है। दुनिया की पहली सीएनजी बाइक में मजबूत, टैंक, राउंड हेडलाइट, हैंडलबार ब्रेसेस, नॉकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके साथ ही इस बाइक में रिब्ड सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, रियर मोनो-शॉक सेटअप, टायर हगर, एक बड़ा साइड पैन, स्टाइलिश बैली पैन, 5-स्पोक एलॉय व्हील्स, पिलियन के लिए मजबूत ग्रैब रेल दिए गए है।

कितना देगी माइलेज

Bajaj Freedom 125 में 125cc का इंजन और 2 लीटर पेट्रोल और 2 किलो का CNG टैंक दिया गया है। कंपनी के दावे के अनुसार ये CNG बाइक आपको 330 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।

कितनी है कीमत

Bajaj Freedom 125 को कंपनी ने 3 वेरिएन्ट में पेश किया है। इनकी कीमत नीचे दी गई है…..

  • Freedom 125 NG04 Drum – 95,000 रुपये
  • Freedom 125 NG04 Drum LED – 1,05,000 रुपये
  • Freedom 125 NG04 Disc LED – 1,10,000 रुपये