Avon E Scoot 504 Scooty : अगर आप अपनी बहन को स्कूटी गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट उतना नहीं है कि जितने में आप ओला जैसी बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद कर उसे गिफ्ट कर सके तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही स्कूटर लेकर आए हैं. जिसे आपके पास 1,436 रुपए की छोटी खर्चे में उसे गिफ्ट कर सकते हैं. जिसके बारे में आगे बात करने वाले.
बैटरी और रेंज
Avon E Scoot 504 एक इलेक्ट्रिक स्कूटी है जिसमें 1.15kwh की बैटरी के साथ 250वॉट BLDC मोटर जोड़ा हुआ है. वहीं इसमें लगी बैटरी पूरे एक साल की वारंटी के साथ आती है. अगर माइलेज की बात करें तो कंपनी द्वारा किए गए दावे के अनुसार इसकी टॉप स्पीड 24 kmh है और इसे सिंगल चार्ज में लगभग 65km तक दौड़ा सकते हैं.
फीचर्स भी है तगड़े
वहीं, अगर Avon E Scoot 504 इलेक्ट्रिक स्कूटी के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी डेप्थ अलार्म, लो बैटरी अलर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, सेल्फ स्टार्ट, पैसेंजर को बैठने के लिए आरामदायक सीट, हेलोजन, आगे और पीछे की तरफ बल्ब दिया है. इसके अलावा बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है.
कीमत और EMI प्लान
रही बात कीमत की तो इसे कंपनी ने मार्केट में 45,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया है. लेकिन अगर आपका बजट नहीं है और अपनी बहन को गिफ्ट करना है तो इसे केवल 1,436 रूपये हर महीने खर्च कर गिफ्ट कर सकते हैं. हालांकि, इस खास ऑफर के बारे में अधिक जानकारी आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगा.