Aprilia RS Strom EMI : अप्रीलिया एसआर स्टॉर्म (Aprilia RS Strom) की प्राइस 87,082 रुपए रखी गई है और ये कीमत 1.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है. यह स्कूटर केवल एक कलर ऑप्शन येलो के साथ मार्केट में मौजूद है और इसका सीधा मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा ग्राजिया और हीरो माएस्ट्रो एज 125 से देखा जा रहा है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप सिर्फ 3,908 रुपए की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं. इस डील और स्कूटर के बारे में अधिक जानकारी नीचे पढ़ें…
Aprilia RS Strom के इंजन व ट्रांसमिशन
ट्यूब्युलर चेसिस पर तैयार की गई इस स्कूटर में 124.5cc का सिंगल सिलेंडर 3 वॉल्व Fi इंजन दिया गया है, यह इंजन 7700rpm पर 9.92 ps की अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 9.7 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 12 वोल्ट 5 एएच का बैटरी पैक दिया गया है और इस स्कूटर में सेल्फ वेंटिलेटिंग ड्राई – सेन्ट्रीफ्यूगल क्लच दिया गया है.
Aprilia RS Strom के सस्पेंशन व ब्रेक्स
इस टू-व्हीलर में फ्रंट पर फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर मोनोशॉक एब्जॉर्बर दिया गया हैं. जबकि ब्रेकिंग के लिहाज से इसमें फ्रंट व रियर दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक्स जोड़ा गया है.
Aprilia RS Strom के फीचर्स
इस स्कूटर की फीचर लिस्ट में डिजिटल कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, टेललाइट, एनालॉग ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गॉज, हैलोजन हैडलाइट और टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
Aprilia RS Strom के माइलेज और फाइनेंस
वहीं, अप्रीलिया एसआर स्टॉर्म (Aprilia RS Strom) की पर नजर डालें तो इसे आप प्रति लीटर पेट्रोल में आसानी से 39 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इसके अलावा इस स्कूटर आप फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार इसे आप 3,908 रुपए की मंथली किस्त में खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.