Bajaj Freedom 125 CNG Mileage : 5 जुलाई 2024 को बजाज ऑटो ने देश और दुनिया की पहली CNG बाइक पेश कर नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने Bajaj Freedom 125 के नाम से नई CNG बाइक पेश की है।
इसमें आपको 2Kg का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी के दावे के अनुसार ये बाइक 1 किलो CNG में 100 किमी रेंज देती है और 1 लीटर पेट्रोल में 65 kmpl का माइलेज देती है। लेकिन अब इसके रिव्यु सामने आने लगे है और इसके रियल माइलेज का खुलासा भी हो गया है।
इंजन और माइलेज
Bajaj Freedom 125 में आपको 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चलता है। ये दोनों सिलेंडर सीट के नीचे फिट किए गए है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें CNG और पेट्रोल टैंक एक जगह दिए गए है। CNG फिल करवाने के लिए अलग नोजल है और पेट्रोल के लिए अलग टैंक दिया गया है। अब आपको पेट्रोल या CNG भरवाने के लिए सीट खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कंपनी की वेबसाइट, के अनुसार ये बाइक 1 किलो CNG में 100 किमी चलती है। लेकिन हाल ही में रशलेन द्वारा इसका माइलेज टेस्ट किया गया जिसमें ये बाइक केवल 85km/kg का माइलेज देती है। लेकिन माइलेज के आंकड़े सड़क और ड्राइविंग कंडीशन पर निर्भर करते है। उम्मीद है कि बेहतर ड्राइविंग के साथ इसके माइलेज में इजाफा हो सके।
सेफ्टी और अन्य फीचर्स
Bajaj Freedom 125 पर 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए है और इसे 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह बुक कर सकते है। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में होगी। वहीं अगली तिमाही में ये देशभर में उपलब्ध हो जाएगी।
कितनी है कीमत
Bajaj Freedom 125 को तीन वेरिएन्ट NG04 ड्रम वेरिएन्ट, NG04 ड्रम LED वेरिएन्ट और NG04 डिस्क LED वेरिएन्ट में पेश किया गया है। इस वेरिएन्ट की कीमत क्रमशः 95,000 रुपये, 1.05 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।