160cc सेगमेंट में Apache और Pulsar में कौन है धाकड़ बाइक, यहां दूर कर लें कन्फ्यूजन…

Apache vs Pulsar : भारतीय ऑटो मार्केट में 160cc सेगमेंट में कई सारी दमदार बाइक्स मौजूद है। इनमे से हम दो लोकप्रिय और धाँसू बाइक्स की बात करने वाले है, जो है TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160. आज हम इन दोनों बाइक्स के माइलेज, इंजन, कीमत और ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बताने वाले है।

Bajaj Pulsar N160

Bajaj ऑटो की एंट्री लेवल बाइक Pulsar N160 में आपको 164.82cc का इंजन दिया गया है जो 16 PS की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि Pulsar N160 आपको 59.11 kmpl का माइलेज देती है। ये माइलेज ARAI द्वारा चेक किया गया है।

Pulsar N160 की कीमत और ब्रेकिंग सिस्टम

इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिए गए है, जिसके साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जिससे बाइक फिसलती नहीं है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,22,854 रुपये है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V में आपको 159.7 cc का एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ये इंजन 19.2 PS की पावर 14.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

कीमत और माइलेज

ब्रेकिंग और सेफ्टी की बात की जाए तो इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक्स लगे हैं और साथ ही इसमें आपको सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Single Channel ABS) देखने को मिलता है। ये बाइक आपको 49.8 kmpl का माइलेज देती है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,24,870 रुपये है।