महंगे पेट्रोल से राहत दिलाएगी ये Electric Bike, देती है 210Km की रेंज, जानें- कीमत…

Kabira Mobility KM4000 Bike : मौजूदा समय में हर कोई पेट्रोल वाली बाइक से परेशान है, क्योंकि महंगे तेल के दामों से जेब पर सीधा असर पड़ा रहा है, इसीलिए आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बेहद सस्ते इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे।

इस जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात कर रहे है इससे अच्छी और किफायती बाजार में कोई भी इलेक्ट्रिक बाइक अभी तक नहीं बनी है, बड़ी-बड़ी कंपनियां इस बाइक का मुकाबला नहीं कर पा रही है।

Kabira Mobility KM4000 के फीचर्स

Kabira Mobility KM4000 में 5-इंच TFT Instrument कंसोल दिया गया है। इस बाइक के साथ 5 राइड मोड: ईको, सिटी, स्पोर्ट्स, पार्किंग और रिवर्स मिलते हैं। इसमें LED डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट) के साथ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। इसके दोनों वेरिएंट्स में एलईडी इंडिकेटर और टेललाइट स्टैंडर्ड दी गई है।

Kabira Mobility KM4000 का Charging Time और रेंज 

Kabira Mobility KM4000 का चार्जिंग टाइम 4-5 hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 210 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Kabira Mobility KM4000 की कीमत और मोटर पावर 

इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 1.66 – 1.76 Lakh (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर 5.15 kW है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now