OLA की औकात दिखाने के लिए HERO लॉन्च की नई E-Scooter, फुल चार्ज में 165Km की रेंज

Vida V2 E-Scooter Launched : भारतीय मार्केट में इस समय इलेक्ट्रिक वाहन का दौड़ चल रहा है. आसान भाषा में कहे तो अब मार्केट में धीरे-धीरे पेट्रोल वाली स्कूटर की डिमांड घटती जा रही है और इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है. अभी हाल ही में होंडा ने भी अपने एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में पेश किया था. इसी को देखते हुए अब हीरो ने भी मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया.

आपको बता दे कि भारतीय मार्केट में अब तक ओला, टीवीएस, हीरो, होंडा सहित तमाम बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर चुकी है. अगर बिक्री की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक की डिमांड इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में ज्यादा है. लेकिन अब सभी कंपनियां धीरे-धीरे किफायती बजट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर रही है.

दरअसल, इस आर्टिकल में आपको हीरो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताइए जिसे कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में पेश किया. जानकारी के मुताबिक, HERO ने Vida V2 ई-स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया है. तो चलिए इस आर्टिकल में Vida V2 ई-स्कूटर के फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में जानते है.

कंपनी की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, Vida V2 ई-स्कूटर में Removable IP67-रेटेड बैटरी पैक दी गई है. यह ई-स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद करीब 165Km तक की रेंज देगा. इसमें 6kW की पीक पावर (Peak Power) और 25 Nm का पीक टॉर्क (Peak Torque) जनरेट करता है. यह ई-स्कूटर महज 2.9 सेकंड में 0-40Kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 90Kmph है.

HERO Vida V2 वेरिएंट

  • V2 Lite : 2.2 kWh बैटरी कैपिसीटी (एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपये)
  • V2 Plus : 3.44 kWh बैटरी कैपिसीटी (एक्स-शोरूम कीमत 1,15,000 रुपये)
  • V2 Pro : 3.94 kWh बैटरी कैपिसीटी (एक्स-शोरूम कीमत 1,35,000 रुपये)