Mahindra Discount Offers : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा पॉपुलर गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए. बता दे की महिंद्रा की नई गाड़ी खरीदने पर आपको करीब 1 लाख तक की छूट मिलेगी.
Mahindra Thar RWD
जानकारी के मुताबिक, Mahindra Thar के RWD पेट्रोल (Automatic) वेरिएंट पर 1 लाख रुपये और डीजल (Manual) वेरिएंट पर 50 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसपर कैश डिस्काउंट के साथ 25 हजार रुपये की एक्सेसरीज भी दी जा रही है. वहीं, थार के 4WD वेरिएंट पर किसी तरह का ऑफर नहीं दिया जा रहा है.
Mahindra Scorpio Classic
बता दे की Mahindra Scorpio Classic के बेस वेरिएंट S पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. वहीं, Mahindra Scorpio Classic के टॉप वेरिएंट S11 पर 50 हजार तक की छूट दी जा रही है. इस छूट में 20,000 रुपये की मुफ्त Accessories को भी शामिल किया गया है.
Mahindra Scorpio N
बता दे की Mahindra Scorpio N के Z4 और Z6 वेरिएंट पर 50 हजार तक तो वहीं, Z8L वेरिएंट पर 40 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Mahindra Scorpio N के Z2, Z8S और Z8 वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं किया जा रहा है.