Royal Enfield Goan Classic 350 : भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माण कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने दमदार बाइक को लेकर मार्केट में सुर्खियों में रहती है. खासकर, युवाओं को रॉयल एनफील्ड की बुलेट काफी पसंद आती है. ऐसे में कंपनी समय-समय पर भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक धांसू बाइक लॉन्च कर रही है. इसी बीच Royal Enfield ने अपनी Goan Classic 350 को लॉन्च कर दिया है.
बता दें कि Royal Enfield Goan Classic में Updated Ergonomics के साथ एक बॉबर-इंस्पायर्ड बॉडी स्टाइल दिया गया है. हालांकि, Bike में स्टैंडर्ड Classic 350 के मैकेनिकल कंपोनेंट्स को बरकरार रखा गया है. भारतीय मार्केट में इसको एक्स-शोरूम 2.35 लाख की कीमत पर लॉन्च किया है.
बता दें कि Double Cradle Frame पर बेस्ड Goan Classic 350 में आगे की तरफ Telescopic Forks और पीछे की तरफ ट्विन-साइडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं. वहीं, बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है. दूसरी ओर Royal Enfield Goan Classic 350 में फ्लोटिंग राइडर सीट और एक्सपोज्ड रियर फेंडर भी दिया गया है.
Royal Enfield Goan Classic 350 में फीचर्स के तौर पर एक एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. वहीं, बाइक में 349cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है.