Affordable CNG Cars : देशभर में पिछले कुछ सालों से पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रहा है। ऐसे में लोग अपनी जरूरत के हिसाब से कारों को खरीद नहीं पा रहे हैं, उधर मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है।
लेकिन आज भी आम लोगों की बजट से इलेक्ट्रिक और पेट्रोल डीजल से चलने वाली कारों की कीमत बाहर है ऐसे में लोगों के पास सीएनजी से चलने वाली कार एक बेहतर ऑप्शन बचा हुआ है। अगर आप भी अपने बजट के अनुसार एक नई सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही खास ऑप्शंस लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने अनुसार चुन सकते हैं जो आपके बजट पर भी बोझ नहीं बनेंगी…
Maruti Suzuki Celerio CNG Car
मार्केट में मौजूद सस्ती से सस्ती CNG कार की लिस्ट में मारुति सुजुकी सलेरियो सीएनजी (Maruti Suzuki Celerio CNG) एक बेहतर ऑप्शन है। इस कार को लोग इसकी डिजाइन और लुक को लेकर पसंद करते है। वहीं इसमें स्पेस भी अच्छा दिया हुआ है और 5 लोगो के बैठने की इसमें आरामदायक सीट भी है। जिसकी वजह से लोग इसे खासकर खरीदना पसंद करते हैं।
हालांकि, इसे एक प्रीमियम हैचबैक कार के रूप में लॉन्च किया गया है, जो 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है और इसमें बैठने वाले पैसेंजर के लिए (ABS) एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD, एयरबैग्स की सुविधा भी दी गई है। जबकि इसे CNG मोड में चलाने पर 34.43 km/kg तक चला सकते हैं। रही बात कीमत की तो इसे आप 6.73 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं।
Maruti Dzire VXI CNG Car
मारुति डिजायर वीएक्सआई सीएनजी (Maruti Dzire VXI CNG Car) कार को 1197cc मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन के साथ लॉन्च किया गया है जो 69bhp पर 101.8nm का आउटपुट जनरेट करता है। वहीं इसे एक किलो सीएनजी में आसानी से 33.73km तक चला सकते हैं और इसे आप 7 कलर ऑप्शन पर्ल आर्कटिक व्हाइट, एल्यूरिंग ब्ल्यू, नटमेग ब्राउन, गैलेंट रेड, मैग्मा ग्रे, ब्ल्यूज ब्लैक और स्प्लेंडिड सिल्वर में 8.74 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ खरीद सकते हैं।
जबकि इसमें मिलने वाले फिचर्स को देखें तो, ये कार एक 5 सीटर कार है जो छोटी फैमिली के लिए एक बेहतर विकल्प है और इसमें बैठने वाले पैसेंजर की सुरक्षा के लिहाज से मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ड्राइवर एयरबैग, टचस्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), पैसेंजर एयरबैग, व्हील कवर्स, पावर स्टीयरिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।