महज 1002 रुपये मंथली खर्च पर घर लाइए TVS Jupiter स्कूटर, जानें- कितनी बनेगी EMI…

TVS Jupiter EMI : क्या आप TVS Motors की Jupiter 110 स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट है तो आप मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. अगर आप EMI पर इस स्कूटर खरीदना चाहते है। तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है.

जो काफी आकर्षक लुक और पिछले वर्जन की तुलना में काफी एडवांस्ड तरीके से तैयार कर पेश किया गया है. जिसकी कीमत 73,700 रुपये एक्स शोरूम तक है और इसे 1002 रुपये महीने की EMI पर भी घर ला सकते हैं. आइए इस स्कूटर के ईएमआई प्लान के बारे में और डिटेल जानते हैं.

₹1002 का EMI प्लान

TVS Jupiter की कीमत 73,700 रुपये एक्स-शोरूम है और TVS Motors की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक अगर आप 42,200 रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं तो बाकी बची हुई रकम 31,500 रुपये का लोन लेने के बाद 3 साल तक 9% ब्याज दर से हर महीने 1002 रुपये का ईएमआई प्लान चुकाना होगा. हालांकि, आप चाहें तो ईएमआई प्लान को आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं.

82kmph तक की है हाई स्पीड

TVS Jupiter में एक पावरफुल 113cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड इंजन लैस किया गया है, जो 5.9kW की पावर और 9.2-9.8 तक का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82 kmph की है. इसके अलावा सीट के नीचे 33 लीटर का बूट स्पेस दिया गया साथ में फ्रंट में एक छोटा स्टोरेज दिया है जहां पर आप स्कूटर की key और पानी की छोटी बोतल को सुरक्षित रखा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शानदार ब्रेकिंग सिस्टम और दमदार फीचर्स

बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक जबकि रियर साइड में ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है. वहीं फीचर्स के लिहाज से इस स्कूटर में हेजर्ड स्विच दिया है, फ्रंट में LED हेडलाइट और Infinity LED लैंप मिलती है, इसके अलावा इसमें टर्न इंडिकेटर्स और रियर में स्लीक LED टेललाइट के साथ टर्न इंडिकेटर्स जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं.