TVS Raider 125 vs Hero Xtreme 125R : कीमत, माइलेज और फीचर्स में कौन है बेहतर..

TVS Raider 125 vs Hero Xtreme 125R : भारतीय बाइक बाजार में दोपहिया वाहनों को लंबे समय से बदलने का काम किया जा रहा है. जिसे कुछ कंपनियों ने कर भी दिया है, जैसे बाइक को नई और आकर्षक लुक, बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ जोड़कर मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है. ऐसे में बाजार में मौजूद 125cc सेगमेंट की स्टाइलिश बाइक TVS Raider 125 और Hero Xtreme 125R बाइक को देख सकते हैं.

मिलता हैं 125cc का मजबूत इंजन

Hero Motocorp की Xtreme 125R और TVS राइडर 125 बाइक को मार्केट में 125cc सेगमेंट के साथ बेहतर माइलेज, स्टाइल लुक और कम बजट के साथ लॉन्च किया गया है. मार्केट में मौजूद इन दोनों बाइक्स का कड़ा टक्कर देखा जा रहा है और कीमत आस पास ही है. आइए आज हम इन दोनों बाइक के बारे में जानते हैं और समझते हैं कौन है बेहतर विकल्प?

फीचर्स में कौन है बेस्ट?

हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 125 बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें स्टार्ट-स्टॉप स्विच, 7-स्टेप एडजस्टेबल शोवा मोनो-शॉक, स्प्लिट सीट, अलॉय व्हील, फर्स्ट-इन-सेगमेंट सिंगल-चैनल ABS, मोबाइल कनेक्टिविटी व चारों ओर एलईडी लाइटिंग के साथ 5 इंच का रंगीन TFT डिस्प्ले, स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Xtreme 125R और Raider 125 की कीमत

टीवीएस मोटर्स की टीवीएस राइडर 125 (Raider 125) बाइक की कीमत 84,869 रुपये एक्स शोरूम तक है और हीरो एक्सट्रीम 125R (Xtreme 125R) की कीमत 95,181 रुपये एक्स-शोरूम है. कीमत के मामले में टीवीएस की बाइक बेहतर है.