Super Eco T1 E-Scooty : देशभर में अलग-अलग कंपनियों के बेहतर माइलेज , फीचर्स, डिजाइन वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. जिन्हें लोग अपने बजट के अनुसार खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक कम बजट वाली बेहतर माइलेज के साथ जबरदस्त फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर रेंज कर करने वाली सुपर ईको टी1 (Super Eco T1 E-Scooty) इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं.
जिसकी कीमत 56,772 रुपए एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है. लेकिन अच्छी बात ये है कि, अगर आपके पास बजट इश्यू है तो इसे आप महज 1,740 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. आइए इसके फीचर्स और ईएमआई प्लान के बारे में जानते हैं..
2 साल की बैटरी वारंटी के साथ आती है ये स्कूटर
सुपर ईको टी1 (Super Eco T1 E-Scooty) इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक पावरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 800v हब मोटर से लैस किया है जो की बैटरी 2 साल की वारंटी के साथ आती है. जबकि माइलेज के मामले में इसे आप एक बार के फुल चार्ज में 70/80 किलोमीटर दूर तक चला सकते हैं.
लो बैटरी अलर्ट जैसे खास फीचर्स भी
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स के मामले में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं जो इसे और बेहतर बनाता है. जिसमें लो बैटरी अलर्ट, नेविगेशन असिस्ट, एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम के अलावा एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट और डीआरएल्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
ट्यूबलेस टायर से लैस
इन सब के अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे के पहले में डिस्क और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक जोड़ा गया है और दोनों टायर को ट्यूबलेस टायर के साथ आता है. इसके अलावा इसकी बॉडी भी स्टील की है.
कैसे 1,740 रुपए में लाएं घर
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मंथली एमी पर खरीदना चाहते हैं तो बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में इस स्कूटर को केवल 1740 रुपए की मंथली ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है. हालंकि, इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें.