Traffic Challan Rules : देशभर में हर रोज सड़कों पर लगभग 33 करोड़ से अधिक दो पहिया वाहन और करोड़ों की संख्या में चार पहिया वाहन दौड़ते रहते हैं. ऐसे में सड़कों पर वाहन चलाने के लिए कई तरह के ट्रैफिक नियम को बनाया गया है. अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है तो उस उसका हर्जाना मोटी रकम चुका कर भरना पड़ता है.
ऐसे में सड़कों पर चलते हुए क्या कभी आपने सोचा कि अगर आप एक बार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हैं और आपका चालान कट गया है तो आप कई और नियमों का उल्लंघन करते हुए गाड़ी दौड़ा सकते हैं. अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कि दिनभर में आपका कितना चालान कर सकता है? आइए जानते हैं..
ट्रैफिक नियम का करें पालन
दरअसल, अगर आपके पास दो पहिया या चार पहिया वाहन है और आप सड़क पर निकलते हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप सभी नियम को जरूर फॉलो करें, क्योंकि ट्रैफिक नियम पालन करने की वजह से आपको बड़े नुकसान उठाना पड़ सकता है, इतना ही नहीं आपकी जान को भी खतरा हो सकता है.
कितनी बार कट सकता है चालान?
अब बात करें दिन भर में कितनी बार चालान कर सकता है तो ट्रैफिक नियमों के अनुसार एक, दो नहीं बल्कि दिन भर में कई बार चालान कट सकता है. जबकि, मोटर व्हीकल एक्ट में कई नियमों को तोड़ने के बाद एक ही बार चालान करने का नियम जरूर दिया गया है, लेकिन ओवर स्पीड और रेड लाइट क्रॉस करने के बाद आप जितनी बार या गलती करेंगे उतनी बार आपका चालान काटा जाएगा.
हेलमेट न पहनने का नियम
वहीं, अगर आप हेलमेट ना पहन कर गाड़ी चलाते हैं तो दिन में एक बार ही आपका चालान काटा जाएगा. क्योंकि यह एक ऐसी गलती है. जिसे आप कर चुके हैं और इसे सुधारने के लिए आपको वापस घर जाना होगा या फिर नया हेलमेट खरीदना होगा. जिसकी वजह से इस नियम को तोड़ने के बाद लोगों को वरीयता दी जाती है.