Best Mileage Scooter : अगर आपकी बेटी कॉलेज या ऑफिस जाती है और आप उसे एक स्कूटर गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि उसे कौन सी स्कूटर गिफ्ट करें जो उसके लिए बेहतर ऑप्शन हो तो आज हम आपके लिए 3 ऐसे स्कूटर लेकर आए हैं जो 60 किलोमीटर का माइलेज कवर करती हैं और इनका कीमत भी आपके बजट में फिट बैठ जाएगा. आइए इन स्कूटरों पर एक नजर डालते हैं..
यामाहा फसीनो 125 (Yamaha Fascino 125)
इस लिस्ट में पहला स्कूटर यमाहा की यामाहा फसीनो 125 (Yamaha Fascino 125) स्कूटी का नाम है जो कंपनी की 125 सीसी सेगमेंट वाली स्कूटर है. इसकी कीमत 79,500 रुपए एक्स शोरूम तक है और इसे एक लीटर पेट्रोल में आसानी से 60/70 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं. वहीं ये स्कूटर 125cc हाइब्रिड इंजन से लैस है जो 8.2 PS की पॉवर और 10.3 Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है.
होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125)
अगला नाम होंडा मोटर्स की होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) का है जो 124cc का बीएस6 इंजन के साथ आती है और ये 8.30 PS की पावर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. रही बात माइलेज की तो इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 55/60 किलोमीटर तक चला सकेंगे, वहीं इसकी कीमत 79,500 रुपए एक्स शोरूम है.
हीरो डेस्टिनी प्राइम (Hero Destini Prime)
हीरो मोटोकॉर्प की हीरो डेस्टिनी प्राइम (Hero Destini Prime) स्कूटर मार्केट में एक मजबूत और 125 सीसी सेगमेंट की स्कूटर मानी जाती है. जिसे खरीदने के लिए आपको केवल 71,496 रुपए एक्स शोरूम तक खर्च करना होगा और इसकी रेंज की बात करें तो इसे आप 50/55km का माइलेज कवर करती है.