1 घंटे के चार्ज पर 600Km तक आराम से चलाइए ये Electric Car, कीमत जानकर आप खरीद लेंगे..

Top 3 Long Range Electric Car : भारतीय कार बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है और लोग भिनपेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों को कम पसंद कर रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है. ऐसे में लोगों के पास ऑप्शन है कि वो इलेक्ट्रिक कार को खरीदकर अपने जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करें.

लेकिन इलेक्ट्रिक कर खरीदने के बाद भी लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं सबसे पहला सवाल लोगों के मन में उसकी बैटरी ऑरेंज को लेकर रहता है, क्योंकि कम बजट वाले इलेक्ट्रिक कार में कम पावर का बैटरी इस्तेमाल किया जाता है. जिसकी वजह से उनका रेंज काफी कम होता है.

हालांकि, मार्केट में कुछ ऐसे लग्जरी कारों को भी लॉन्च किया गया है जो हैवी रेंज कवर करती है लेकिन उनका कीमत अधिक होने की वजह से हर कोई उन्हें नहीं खरीद पा रहा है. ऐसे में अगर आप मुझे अपने लिए एक बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए तीन ऐसी ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपकी बजट में फिट बैठ जाएंगे और माइलेज भी शानदार है.

Kia EV6 Electric Car

किआ इंडिया (Kia India) ने हाल के दिनों में अपनी EV6 (ईवी6) की प्री बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार की कीमत 60.95 लाख रुपये शुरू होकर टॉप मॉडल 65.95 रुपए एक्स शोरूम तक है और इसे 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है और इस ई कार को सिंगल चार्ज में 708 किमी तक चला सकते हैं. वहीं 50 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जर के माध्यम से 1 घंटे 13 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Ioniq 5 Electric Car

Hyundai Ioniq 5 एक 5 सीटर आकर्षक लुक वाली कारों में से है, जो ओप्टिक व्हाइट, टाइटन ग्रे (नया), ग्रेविटी गोल्ड मैट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन में मिल जाती है. वहीं इसमें हैवी रेंज के लिए 72.6 kWh का बैटरी पैक से जोड़ा है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 631 किमी की रेंज का कवर करती है. रही बात इस कार की कीमत की तो 44.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.

BYD Seal Electric Car

वहीं अगला नाम बीवाईडी सील (BYD Seal Electric Car) का है जिसकी कीमत आज के समय में 41 लाख रुपए से लेकर टॉप मॉडल 45 लाख रुपए की कीमत में खरीदी जा सकती है. इस कार को बेहतर रेंज कवर करने के लिए दो बैटरी पैक ऑप्शन 61.4kwh बैटरी पैक सिंगल-मोटर सेटअप के साथ आता है जो 510 किलोमीटर का माइलेज और दूसरा 82.5kwh बैटरी पैक सिंगल-मोटर के साथ 650km का रेंज कवर करता है. इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए 150 किलोवॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग भी दी गई है.