TVS Scooter : TVS ने अपने स्कूटर Ntorq 125 अब नए अवतार रेस XP में पेश किया है। अब आप Ntorq125 को फिरोजा, हार्लेक्विन ब्लू और नार्डो ग्रे में खरीद पाएंगे। जबकि, रेस XP को मैट ब्लैक स्पेशल एडिशन में लॉन्च किया गया है।
लेकिन इन स्कूटर में कलर्स के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए है। कंपनी के अनुसार, ये लोकप्रिय स्कूटर आपको शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस देता है और इसमें पहले वाला इंजन ही रखा गया है।
इन नए स्कूटर की लॉन्चिंग पर TVS मोटर कंपनी के मार्केटिंग स्कूटर, कम्यूटर मोटरसाइकिल और कॉर्पोरेट ब्रांड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनिरुद्ध हलधर ने कहा, “हमेशा ही हम अपने ग्राहकों को एक शानदार प्लाटफार्म देना चाहते है। TVS Ntorq 125 और TVS Ntorq Race XP हमारे इसी संकल्प के उदाहरण है। नए आकर्षक कलर वैरिएंट स्कूटर डिजाइन के लिए एक मॉडर्न अप्रोच को दिखाते हैं।”
TVS Ntorq 125 में आपको 124.8 cc, थ्री-वॉल्व इंजन मिलता है, जो 9.5 PS का पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि, दूसरा रेस XP मॉडल उन लोगों के लिए पेश किया है जिन्हें एडिशन रोमांच पसंद है, इसमें 124.8cc का थ्री-वॉल्व इंजन दिया है, जो 10.2 PS का पावर और 10.9 Nm का टॉर्क देता है, जो इसे अपनी कैटेगरी का सबसे शक्तिशाली स्कूटर बनाता है।
मिलते है ये शानदार फीचर्स
इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल डिस्प्ले, ड्यूल राइड मोड़, सिग्नेचर LED हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए है। अग्रेसिव स्टाइल और शार्प ग्राफिक्स के साथ रेस XP शहर की सड़कों पर अलग ही नजर आता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 86,871 रुपये है। जबकि Ntorq रेस XP की एक्स शोरूम प्राइस 97,501 रुपये है।