Tata Curvv EV Variants : आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Tata Curvv EV को 7 अगस्त के दिन लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस SUV कूप को दो बैटरी पैक 45 kWh और 55 kWh के ऑप्शन में पेश किया गया है। ये मॉडल चीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जो क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड और एम्पावर्ड प्लस है। आइए Tata Curvv EV के वेरिएंट-वाइज पावरट्रेन की डिटेल्स के बारे में जानते हैं…….
वेरिएन्ट वाइज पावरट्रेन ऑप्शन
Tata Curvv EV को 5 पावरट्रेन में पेश किया गया है, जिनके नाम क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड, एक्म्पलिश्ड प्लस एस, एम्पावर्ड प्लस, एम्पावर्ड प्लस एस है। इनमे इनमे Creative, Accomplished और Accomplished+ S में आपको 45 kWh बैटरी पैक और Empowered व Empowered+ S में 55 kWh का बैटरी पैक दिया गया है।
कौनसी बैटरी देगी कितनी रेंज
इसमें दी गई 45 kWh बैटरी के साथ आपको एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 150 PS की पावर और 215 Nm की टॉर्क जनरेट करती है और सिंगल चार्ज में 502 किमी रेंज देती है। जबकि 55 kWh का दूसरा बैटरी पैक है जिसके साथ दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 167 PS की पावर और 215 Nm टॉर्क जनरेट करती है और सिंगल चार्ज में 585 किमी रेंज देती है।
चार्जिंग टाइम
Tata Curvv EV में 45 kWh बैटरी पैक के साथ आपको 7.2 kW AC चार्जर दिया गया है जो 0-100 फीसदी चार्जिंग में 6.5 घंटे लेता है। जबकि DC चार्जर से ये मात्र 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। Tata Curvv EV में 55 kWh बैटरी पैक को 7.2 kW AC चार्जर 0-100 फीसदी 7.9 घंटे में चार्ज करता है और DC चार्जर इसे 40 मिनट में फुल चार्ज करता है।
Tata Curvv के फीचर्स
Tata Curvv EV में आपको कई एडवांस और शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 9-स्पीकर वाला जेबीएल-ट्यून्ड साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, फ्लश-टाइप डोर हैंडल जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ECC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए है।
Tata Curvv EV की कीमत
अगर हम बात करें, Tata Curvv EV की कीमत के बारे में तो इसके 5 वेरिएन्ट पेश किए गए है, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 21.99 लाख रुपये तक जाकर समाप्त होती है।