Keeway SR250 : भारतीय बाइक बाजार में कई कंपनियों के कई मॉडल्स बाइक अपनी लुक और रेंज के लिए पसंद किए जाते हैं. उन्हीं में से एक कीवे एसआर 250 (Keeway SR250) बाइक है जो केवल एक वेरिएंट स्टैंडर्ड में आती है और अपनी लुक के लिए पसंद की जाती है.
जबकि, माइलेज के लिहाज से इस Bike को एक लीटर पेट्रोल में आसानी से 40Km तक चला सकते हैं और इसे आप महज 4,305 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. आगे इस बाइक और ऑफर के जुड़ी हुई जानकारी दी गई है देखें…
233 सीसी का मजबूत इंजन व माइलेज
इस बाइक में 223 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7500 आरपीएम पर 16.22 पीएस की पावर और 6500 आरपीएम पर 16 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है. रही बात माइलेज की तो इसे एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर तक चला सकेंगे.
सस्पेंशन व ब्रेक्स
कीवे एसआर 250 मोटरसाइकिल में आगे और पीछे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है, जबकि बेकिंग के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे की सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
Keeway SR250 बाइक के फीचर्स
इस 2-व्हीलर में फुल एलसीडी क्लस्टर के साथ गियर पोज़िशन इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर, टैल-टेल लाइट्स, टैकोमीटर और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
देखें कीमत व ईएमआई प्लान
कीवे एसआर 250 मोटरसाइकिल (Keeway SR250) की कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है. वहीं अगर आपके पास बजट इश्यू है तो केवल ₹4,305 की मंथली पर भी खरीद सकते हैं. हालांकि, ये खास ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगा..