August Car Discount Offers : अगर आप भी हाल ही में कोई नई सस्ती कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. क्योंकि इस अगस्त के महीने में कई ऑटो कंपनियां अपने कार पर डिस्काउंट दे रही है. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Nissan Magnite SUV की…इस कार पर कंपनी पूरे डेढ़ लाख तक का डिस्काउंट दे रही है.
अगर आप इस अगस्त माह में ये SUV खरीदते हैं तो आपको 82 हजार 600 रुपये का Discount मिलने वाला है. इसके साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों के लिए बेस ट्रिम की CSD एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख होगी, जबकि टॉप-एंड मॉडल की कीमत 7.82 लाख तक रखी गई है. इससे अधिकारियों को करीब 1.53 लाख की बचत होगी.
आपको बता दे की इस ऑफर में Cash Discount , Exchange Bonus, और Corporate छूट भी शामिल है. ग्राहक Discount की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. वैसे यह SUV दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 72PS/96Nm आउटपुट वाला एक 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 100PS/160Nm आउटपुट वाला एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें 5-Speed Manual Transmission और एक CVT का विकल्प मिलता है.