Traffic Rules : कौन-सा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कितना लगता है जुर्माना? ये रही पूरी लिस्ट

Traffic Challan : अगर आप बाइक या कार चलाते हैं तो आपको ट्रैफिक नियमों का पूरा पालन करना चाहिए। अगर आप सड़क पर चलते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

इन नियमों में बिना सीट बेल्ट के कार चलाना या बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलाना भी शामिल है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर है आपको कितने रुपए का जुर्माना देना होगा? आपको गाड़ी चलाते समय सभी डॉक्यूमेंट अपने पास रखने चाहिए ताकि जुर्माने से बच सके।

क्या है जुर्माने की रकम

अगर आप बिना सीट बेल्ट के कार चलाते है तो आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा अगर आप सड़क पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो सीधे 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

ना करें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा कोई जुवेनाइल क्राइम करते है तो 25,000 रुपये के जुर्माने के साथ ही जेल भी जाना होगा। साइलेंट जोन में हॉर्न बजाने पर 4,000 रुपये का चालान काटा जायेगा।

इसके अलावा कोई भी RTO के अनुसार यातायात नियमों का पालन नहीं करता तो उसे 2,000 रुपये जुर्माने के देने होंगे। बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर 1000-2000 रुपये का चालान काटा जायेगा। इसके साथ ही बिना परमिट के गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर भी जुर्माना

मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार बाइक चलाते समय निश्चित कपड़े पहनना भी जरूरी है। अगर आप चप्पल पहनकर बाइक चलाते है तो आपको जुर्माना देना होगा। जिसके लिए 1,000 रुपये का चालान कट सकता है। इसके अलावा पीछे बैठे हुए आदमी को भी हाफ पेंट नहीं पहने हुए होना चाहिए। इसके लिए भी 2,000 रुपये का चालान काटा जायेगा।