Vespa VXL 150 : भारतीय बाइक बाजार में वेस्पा कंपनी की कई मॉडल स्कूटर मौजूद हैं जो अपनी बेहतर रेंज और कम कीमत के लिए पसंद की जाती हैं. अगर आप भी एक बेहतर रेंज वाली स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Vespa VXL 150 को देख सकते हैं.
जो मार्केट में प्रति लीटर पेट्रोल में 45km का माइलेज ऑफर करती है. वहीं अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो केवल 4,741 रुपए की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं. आइए इसके बारे में और विस्तार से समझते हैं.
वेस्पा वीएक्सएल 150 इंजन
वेस्पा के इस स्कूटर में 149 सीसी इंजन दिया गया है जो 10.46 पीएस की पावर और 10.60 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Vespa vxl 150 के फीचर्स
इस 2 व्हीलर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसा मॉर्डन फीचर, सर्विस हिस्ट्री और लास्ट पार्क लोकेशन, आपातकालीन स्थिति में राइडर पैनिक अलर्ट के फीचर का इस्तेमाल करते हुए प्री सेट इमरजेंसी कॉन्टेक्ट से अपनी करंट लोकेशन की डीटेल शेयर कर सकता है.
Vespa vxl 150 ब्रेक व सस्पेंशन
इस 150 सीसी स्कूटर में 220 मिलीमीटर के फ्रंट डिस्क ब्रेक और 140 मिलीमीटर के रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और सस्पेंशन के तौर पर इसके फ्रंट में बॉटम लिंक कॉइल स्प्रिंग और पीछे की तरफ हाइड्रॉलिक शॉक एब्सॉर्बर दिए गए हैं.
Vespa vxl 150 प्राइस
वहीं इस स्कूटर के कीमत और वेरिएंट्स की बात करें तो इसे कंपनी ने मार्केट में दो वेरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 1.22 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.