Hydrogen Air Taxi : अब हाइड्रोजन से आसमान में उड़ेगी टैक्सी? एक बार में 902Km चलेगी..

Hydrogen EV Air Taxi : देश-दुनिया में बड़े ही कमाल की टेक्नोलॉजी आ चुकी है। अब कई सारे देश ऐसे भी है जहाँ एयर टैक्सी का इस्तेमाल होने लगा है। ऐसी ही कुछ रोचक खबर हम आपके लिए लेकर आए है। हाल ही में हाइड्रोजन से लैस एक इलेक्ट्रिक टैक्सी ने उड़ान भरी और 902 किलोमीटर का नया रिकॉर्ड बना लिया। आइये जानते है कि कैसे हाइड्रोजन टैक्सी उड़ान भरती है?

अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में Joby Aviation कंपनी ने हाइड्रोजन-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी का सफल परीक्षण किया है। अब पहली हाइड्रोजन एयर टैक्सी ने उड़ान भरकर इतिहास बना दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी ने 902 किमी की सफल उड़ान भरी है। इससे कोई प्रदूषण भी नहीं फैलता है। इससे केवल पानी ही निकला है।

Joby Aviation ने बताया कि इसमें एक बार में चार लोग बैठकर लंदन से पेरिस की यात्रा कर सकते है। इसमें 6 पंखे लगाए गए है जो इस टैक्सी को उड़ान भरने में मदद करते है। इस टैक्सी की खासियत है कि आप इसे किसी भी दिशा में घुमा सकते है। इसकी टॉप स्पीड 220 kmph है और इसमें 40 किलो तक लिक्विड हाइड्रोजन कैरी किया जा सकता है।

अब लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर हाइड्रोजन के जरिये टैक्सी कैसे उड़ सकती है? हाइड्रोजन को टैक्सी के फ्यूल सेल सिस्टम में डाला जाता है जो बिजली, पानी और हीट प्रोड्यूस करता है। हाइड्रोजन फ्यूल सेल पावर से जो बिजली जेनरेट होती है, वह टैक्सी में लगी 6 मोटर और बैटरी को टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए पावर देती है। जिससे सारी एनर्जी मिलती है।