शोरूम से दनादन बिक Kawasaki की ये स्पोर्ट्स बाइक, मात्र 1.50 लाख में शोरूम से उठा लाइए..

Kawasaki Z900 Bike : कावासाकी की बाइक्स लोगों के बीच पसंद की जानें वाली बाइक्स है. यहीं वजह है कि, कंपनी तेजी से लगातार मार्केट में अपने कई मॉडल को पेश कर रही है. इसी बीच एक और सोपर्ट्स बाइक कावासाकी जेड900 (Kawasaki Z900) को पेश किया है, जिसकी कीमत 9.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. लेकिन आप चाहें तो इसे केवल 1.50 लाख रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं इस डील से जुड़ी खास जानकारी आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी..

Kawasaki Z900 Engine

कावासाकी बाइक में 948 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक इनलाइन फोर इंजन दिया गया है जो 125 पीएस की पावर और 98.6 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इसमें 6-स्पीड रिटर्न गियरबॉक्स दिया गया है और ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 17km तक का माइलेज देती है.

Kawasaki Z900 के सस्पेंशन व ब्रेक्स

इस स्पोर्ट्स बाइक में आगे की तरफ 41 मिलीमीटर यूएसडी फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन (दोनों एडजस्टेबल) मिलते हैं. वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 300 मिलीमीटर ड्यूल सेमी-फ्लोटिंग पेटल डिस्क ब्रेक्स और पीछे की तरफ 250 मिलीमीटर सिंगल पेटल डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं.

Kawasaki Z900 Features

कावासाकी जेड900 मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलाइट और टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, चार राइडिंग मोड, थ्री-लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और दो पावर मोड भी मिलते हैं.