Bajaj Platina खरीदने के लिए शोरूम में लगी भीड़, मात्र ₹10,000 की डाउन पेमेंट पर बनाएं अपना

Bajaj Platina 100 on Finance : देश की मुख्य टू व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj की Platina 100 अधिकतर लोगों की पसंद है। ये देश की हाई माइलेज देने वाली बाइक्स में से एक है। वैसे भी देश में आम इंसान कि किफायती और अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स पसंद आती है। अब आप भी Bajaj ऑटो की इस एंट्री लेवल बाइक Platina 100 को आसान किस्तों में घर ला सकते है। आइये जानते है इसकी फाइनेंस डिटेल्स……

कितनी है कीमत

Bajaj ऑटो की इस एंट्री लेवल बाइक Platina 100 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 68,685 रुपये है। अगर आप इसे दिल्ली में खरीद रहे है तो आपको इसके लिए 5825 रुपये RTO और करीब 6300 रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके अलावा 2,140 रुपये अन्य चार्ज के तौर पर देने होंगे। इसके बाद Platina 100 की ऑन रोड़ प्राइस 82,934 रुपये हो जाती है।

कितनी देनी होगी EMI

अगर आप भी Bajaj Platina को खरीदने का मन बना रहे है और इसके लिए 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी 72,934 रुपये की रकम आपको अगले 3 साल में सालाना 10.5% ब्याज दर के हिसाब से मंथली 2,371 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कितनी महंगी पड़ी बाइक

अगर आप इस बाइक के लिए 10.5% सालाना ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 2,371 रुपये की EMI देते है तो आपको 3 साल में इस बाइक के लिए 12,405 रुपये ब्याज के तौर पर एक्स्ट्रा देने होंगे। इस तरह ये बाइक आपको 95,339 रुपये की पड़ेगी।