Lectrix Ev Lxsg G2.0 Electric Scooter : भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में तेजी बाइक और स्कूटर का दबदबा बढ़ता जा रहा है. क्योंकि पीछे कुछ सालों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग तंग आ चुके हैं. ऐसे हाल के दिनों में मार्केट में लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 2.0 (Lectrix Ev Lxsg G2.0 E-Scooty) इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया गया है जो कम बजट और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है.
ऐसे में अगर आप भी एक बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो लेक्ट्रिक्स ईवी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुन सकते हैं. इस स्कूटर की मार्केट में कीमत 99,999 रुपए एक्स शोरूम तक है. लेकिन आप चाहें तो इसे 3,028 रुपए की आसान सी किस्त पर खरीद सकते हैं. इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी हेतु यहां देखें..
बैटरी, माइलेज व इसके मोटर
लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 2.0 (Lectrix Ev Lxsg G2.0 E-Scooty) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200w की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 1.8kwh बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें लाग हुई बैटरी एक साल की वारंटी के साथ आती है. रही बात रेंज की कंपनी का दावा है कि, इसे सिंगल चार्ज में लगभग 65Km से 80km तक चला सकते हैं और इसे चार्ज करने में 3 घंटे का समय भी लग जाता है.
ब्रेक और सस्पेंशन पर खास नजर
लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 2.0 (Lectrix Ev Lxsg G2.0 E-Scooty) इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की ओर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे का सस्पेंशन कोयल स्प्रिंग दिया गया है. रही बात ब्रेकिंग सिस्टम की तो आगे और पीछे ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.
फीचर्स भी जबरदस्त
इसके फीचर्स पर नजर डालें तो, डिजिटल कंसोल, कॉल/एसएमएस अलर्ट सिस्टम, गूगल मैप, लो बैटरी अलर्ट, सिंगल सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाईफाई के साथ, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, कैरी हुक जैसे खास फीचर्स मिलते हैं.