Maruti S Presso Finance : अगर आप भी कोई किफायती कीमत वाली कार खरीदने एक विचार कर रहे है तो इस लिस्ट में 5 लाख रुपये की कीमत में आने Maruti S Presso भी शामिल है। इसे आप आसान किस्तों पर घर ला सकते है और इसके लिए मात्र आपको 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देना होगा। आइये जानते है इसके बाद आपको S Presso के STD वेरिएन्ट के लिए कितने रुपये की EMI चुकानी होगी?
कितनी है कीमत
Maruti S Presso को भारतीय बाजार में 4.26 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइस पर पेश किया गया है। ये इसके STD वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस है। इसके अलावा आपको दिल्ली में इंश्योरेंस के लिए 20,000 रुपये और RTO के लिए 18,000 रुपये और फास्टैग, MCD और स्मार्ट कार्ड के लिए 5,485 रुपये अलग से देने होंगे। इस तरह Maruti S Presso के STD वेरिएन्ट की ऑन रोड़ प्राइस 4.70 लाख रुपये के करीब हो जाती है।
कितनी देनी होगी EMI
अगर आप इस हैचबैक वेरिएन्ट के लिए 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो आपकी बाकी रकम 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगले 7 साल तक हर महीने 5,957 रुपये की EMI देनी होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी कार
अगर आप 7 साल के लिए 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 5,957 रुपये की EMI देते है तो आपको 7 साल में ब्याज के तौर पर 1.30 लाख रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे। इसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 6 लाख रुपये हो जाएगी।