Hero Splendor Plus Sales : भारतीय बाजार में हाई माइलेज देने वाली और मिड सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स काफी पसंद की जाती है। इसी से कमेंट में एक बाइक है जिसकी पिछले महीने जून में 2.8 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है।
ये बाइक दमदार इंजन के साथ आती है और आपको शानदार माइलेज देती है। Hero की ये बाइक अधिकतर लोगों को पसंद है जिसका नाम Splendor Plus है। दो हफ्ते की लंबी वेटिंग के बाद भी इसकी बुकिंग दबाकर हो रही है। आइये जानते है इसके इंजन, माइलेज व फीचर्स की पूरी जानकारी…….
इंजन और माइलेज
Hero Splendor Plus में आपको 97.2 cc का पावरफुल इंजन मिलता है जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क है, जो इसे हाई पावर जनरेट करने में सपोर्ट करता है। इसे 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और ये बाइक आपको 60 kmpl का शानदार माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 87 kmph है और इसमें 9.8 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।
क्या है फीचर्स
Hero Splendor Plus में आपको कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो दोनों टायरों पर कंट्रोल बनाए रखता है। इसमें आपको सेल्फ स्टार्ट फीचर, ड्रम और डिस्क ब्रेक ऑप्शन, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, सिंपल हैंडलबार, साइड स्टैंड, हाई एंड एग्जॉस्ट और स्लीक टर्न इंडीकेटर, डिजिटल कंसोल और सिंगल पीस सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 4 वेरिएन्ट और 7 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन दिए गए है।
कितनी है कीमत
अगर आप भी Hero Splendor Plus को खरीदना चाहते है तो आपको बता दें इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 76,356 रुपये है। जबकि इसका टॉप वेरिएंट Splendor Plus Matt Axis Grey Metallic 98756 रुपये ऑन रोड पर आता है।