Used Car : यहां आधी से भी कम कीमत में मिल रही Maruti की ये कार, देखें- पूरी डिटेल…

Maruti Zen Estilo LXI Deal : अगर आप कड़कती धूप और तेज बारिश में अपनी मोटरसाइकिल से ऑफिस जाते हैं और आपको तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से आप अपने लिए एक सेकंड हैंड कार तलाश रहे हैं और आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है क्योंकि आपका बजट कम है, तो ऐसे में कार देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में 2011 मॉडल Maruti Zen Estilo LXI कार को 1.65 लाख रुपए की कीमत के लिस्ट किया गया है. जिसे आप देख सकते हैं.

देखें Maruti Zen Estilo LXI कार डील

दरअसल, इस डील में कार देखो की वेबसाइट पर 2011 मॉडल Maruti Zen Estilo LXI कार को 1.65 लाख रुपए की कीमत के साथ कलकता लोकेशन से लिस्ट किया गया है. जिसे आप मार्केट में लगभग 5 लाख रुपए तक खर्च कर खरीद सकते हैं. वैसे तो इस कार को अभी तक 42,000km तक चलाया जा चुका है.

कार में ये सब कुछ

यह एक पेट्रोल इंजन कार है जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 998सीसी के मजबूत इंजन से जोड़कर पेश किया गया है. इसमें आसानी से 5 लोगों की बैठने की आरामदायक जगह हैं और इसका इंश्योरेंस एक्सपायर हो चुका है. वहीं इस सेकंड हैंड कार के बारे में अधिक जानकारी हेतु यहां देखें..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now