Rs.2,553 खर्चकर कर बेटे को Gift करें 65Kmpl वाली Honda की ये धाकड़ Bike…

Honda CD 110 Dream : अगर आपका बेटा कॉलेज या ऑफिस जाता है और आप उसे एक बेहतर माइलेज वाली बाइक गिफ्ट करना चाहते हैं. लेकिन आपका बजट कम है तो वैसे मार्केट में अलग-अलग कंपनियों की बेहतर माइलेज वाली बाइक मौजूद है. जिनमें से किसी एक बाइक को खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है तो आप एक बार होंडा मोटर की होंडा सीडी 110 ड्रीम (Honda CD 110 Dream) बाइक को देख सकते हैं. इसकी कीमत 73,400 रुपए एक्स शोरूम है और इसे आप बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर में 2,553 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. यहां ऑफर से जुड़ी और जानकारी मिल जाएगी..

इंजन और फ्यूल टैंक केपेसिटी

वहीं इस कम्यूटर बाइक को डायमंड फ्रेम पर तैयार कर 109.51cc 4-स्ट्रोक Si इंजन से लैस किया है जो 8.79 पीएस की बेहतर पावर और 9.30 एनएम का आउटपुट देता है. इसके अलावा इसमें इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स भी जोड़ दिया गया है, जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 9.1 लीटर की बताई जा रही है.

सस्पेंशन व ब्रेक्स पर एक नजर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा होंडा की इस मोटरसाइकिल में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है. जबकि बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से फ्रंट और रियर दोनों व्हील पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

फीचर भी जबरदस्त

रही बात फीचर्स की तो, इसमें ईएसपी टेक्नोलॉजी,सिल्वर अलॉय व्हील्स, सीबीएस के साथ इक्वलाइज़र, एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, ट्यूबलैस टायर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, स्टाइलिश न्यू डेकल्स, डीसी हेडलैंप, मफलर कवर, इंटीग्रेटेड हैडलैंप बीम एंड पासिंग स्विच, जैसे फीचर्स दिए गए हैं.