Honda Livo EMI Plan : होंडा मोटर की बाइक को मार्केट में उनकी कम कीमत आप बेहतर माइलेज के लिए खासकर पसंद किया जाता है. ऐसे में कंपनी की होंडा लिवो भी उसी लिस्ट में शामिल है जो 75,820 रुपये एक्स शोरूम से लेकर और 83,000 रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत के साथ आती है और इसे आप दो वेरिएंट्स ड्रम और डिस्क में खरीद सकते हैं.
वहीं अगर आपके पास बजट को लेकर किसी तरह की कोई समस्या है तो भी आप बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार केवल 2,750 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीदकर घर ला सकते हैं. आगे इस ऑफर के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें..
मिलता है 109.51 सीसी का मजबूत इंजन
वहीं इस डायमंड फ्रेम पर तैयार हुई बाइक में 109.51cc 4-स्ट्रोक Si एयर-कूल्ड इंजन लैस किया गया है जो 8.79 PS की पावर और 9.30 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इंजन के साथ इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स और मल्टीप्लेट वेट क्लच लगा है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स भी खास
वहीं इस कम्यूटर बाइक के आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रॉलिक सस्पेंशन जोड़कर पेश किया है. वहीं जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर इसमें ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.
ईएसपी टेक्नोलॉजी जैसे खास फीचर्स
इसके अलावा अगर इस बाइक के फीचर्स पर नजर डालें तो, इसमें सर्विस ड्यू इंडिकेटर, ईएसपी टेक्नोलॉजी, डिजिटल एनालॉग मीटर, एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, सीबीएस के साथ इक्वालाइजर, पीजीएम-एफआई, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं.