Fortuner को टक्कर देने के लिए Nissan पेश की अपनी नई धाकड़ SUV, जानें- क्या है खास…

Nissan X-Trail : भारतीय बाजार में अब एक बार फिर Nissan X Trail चौथी जनरेशन को लेकर लौट आई है। अब इसे इंडियन स्पेक में लाया गया है। इसे अब CBU के जरिये भारतीय बाजार में पेश किया गया है। अब निसान कंपनी की भारतीय बाजार में प्रमुख पेशकश बन जाएगी। आइये आपको बताते है इसकी खासियत और अन्य जानकारी…..

कैसा है एक्सटीरियर

Nissan X Trail के बाहर की तरफ आपको स्प्लिट डिज़ाइन हेडलाइट दी गई है, जिसके ऊपर LED DRL दिया गया है। इसके साथ ही क्रोम सराउंड के साथ यू आकार का ग्रिल दिया गया है। वहीं, स्पोर्ट्स क्रोम एम्बेलिशमेंट और बॉडी के पीछे की तरफ नई एक्स-ट्रेल में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स दी गई है।

कैसा है इंटीरियर

Nissan X Trail के इंटीरियर में आपको 12.3 इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, पैडल शिफ्टर्स और स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग 2nd-रो सीटें, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डुअल-जोन एसी, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, ऑटो-होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिलेगा पावरफुल इंजन

नई Nissan X Trail में आपको 12V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 163 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। इसमें CVT AMT से जोड़ा गया है। इसमें लिमिटेड स्लिप डिफेरेंशियल भी दिया गया है।

कब होगी भारत में लॉन्च

Nissan की X Trail को अगस्त 2024 में लॉन्च किया जायेगा। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 40 लाख रुपये के करीब हो सकती है। भारत में इसके लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन से देखने के लिए मिल सकती है।