Bajaj Freedom 125 CNG Finance : बजाज ऑटो ने हाल ही में देश की पहली CNG बाइक Freedom 125 को लॉन्च किया है। इसमें आपको 2 किलो का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है।
ये CNG बाइक होने के कारण आपको ओवरऑल 330 किमी की रेंज देती है। पुणे में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते है तो आज हम आपको Bajaj Freedom 125 CNG बाइक की फाइनेंस डिटेल बताने जा रहे है।
कीमत और खासियत
Bajaj Freedom 125 को कंपनी ने Drum, Drum LED और Disk LED वेरिएन्ट में पेश किया है जिनकी कीमत क्रमशः 95,000 रुपये, 1.05 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये है। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइये जानते है इसके वेरिएन्ट वाइज फाइनेंस डिटेल के बारे में….
Drum वेरिएन्ट की फाइनेंस डिटेल्स
Bajaj Freedom 125 के Drum वेरिएन्ट की ऑन रोड़ कीमत 1.10 लाख रुपये है। इसके लिए 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देने पर बाकी रकम आपको अगले 3 साल में 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मंथली 2,862 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी।
Drum LED वेरिएन्ट की फाइनेंस डिटेल
Bajaj Freedom 125 के Drum LED वेरिएन्ट की ऑन रोड़ प्राइस 1.20 लाख रुपये है जिसे खरीदने के लिए अगर आप 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देते हैं तो बाकी रकम आपको अगले 3 साल में 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मंथली 3,180 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी।
Disk LED वेरिएन्ट की फाइनेंस डिटेल
आपको बता दें, Bajaj Freedom 125 के Disk LED वेरिएन्ट की ऑन रोड़ प्राइस 1.25 लाख रुपये है। इसके लिए आप 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको अगले 3 साल में 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 3,339 रुपये मंथली EMI देकर चुकानी होगी।