Kia Seltos EMI Plan : किया सेल्टोस एक 5 सीटर एसयूवी कार है जो 10 वेरिएंटः HTi, HTk, HTk Plus प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, जीटीएक्स, जीटीएक्स प्लस (एस), जीटीएक्स प्लस, एक्स-लाइन (एस), और एक्स-लाइन में उपलब्ध है.
ये आठ मोनोटोन, दो ड्यूल टोन और एक मैट कलर ऑप्शन: स्पार्कलिंग सिल्वर, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे, प्यूटर ओलिव, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इंटेंस रेड, इम्पीरियल ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट की चॉइस मिलती है.
वहीं, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो और आपके पास बजट इश्यू है तो इसे आप 27,570 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. अगर इस ऑफर के बारे में और जानने के लिए आप कार देखो की वेबसाइट को विजिट करें.
Kia Seltos Price
किया सेल्टोस (Kia Seltos) कार की कीमत पर नजर डालें तो इस कार को आप 10.90 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत से लेकर टॉप मॉडल की प्राइस 20.37 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत घर ला सकते हैं.
इंजन भी जबरदस्त
सेल्टोस एसयूवी के साथ तीन इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 115पीएस की पावर और 144एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन से जुड़ा है जो 116पीएस की बेहतर पावर और 250एनएम का आउटपुट जनरेट करता है और एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ है ये 160पीएस की मजबूत पावर और 253एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
इसके अलावा नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड imt और 7-स्पीड Dct गियरबॉक्स, और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड IMT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है.
किया सेल्टोस के माइलेज
- 1.5 नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल एमटी – 17kmpl
- 1.5 नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल सीवीटी – 17.7kmpl
- 1.5 टर्बो-पेट्रोल आईएमटी – 17.7kmpl
- 1.5 टर्बो पेट्रोल डीसीटी – 17.9kmpl
- 1.5 डीजल आईएमटी – 20.7kmpl
- 1.5 डीजल एटी – 19.1kmpl
फीचर भी बेजोड़
वहीं इस एसयूवी कार में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप (10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं और सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और जैसे फीचर भी मिलते हैं।