Chevrolet Spark 1.0 LT Deal : सेकंड हैंड कार का मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग भी अपने लिए कम बजट में एक सस्ती कार खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक सेकंड हैंड कार खरीदना चाहते है तो आज हम आपके लिए कार देखो की वेबसाइट पर हाल ही में लिस्ट की गई Chevrolet Spark 1.0 LT 2013 मॉडल कार लेकर आएं जिसे आप 1.45 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. इस डील से जुड़ी और जानकारी के नीचे पढ़ें.
Chevrolet Spark 1.0 LT देखें डील
CarDekho की वेबसाइट पर 2013 मॉडल Chevrolet Spark 1.0 LT कार को उसकी मार्केट वैल्यू लगभग 5 लाख रुपए की कीमत के 25% की कीमत 1.45 लाख रुपए में कोलकाता लोकेशन से लिस्ट की गई है. इस कार को अभी तक 23,000km तक दौड़ाया जा चुका है.
कार में ये सब कुछ
वहीं इस 5 सीटर कार में आसानी से 5 लोगों की बैठने की जगह दी गई है और इसे 995 सीसी इंजन से लैस किया है. ये एक पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन कार है. इसके अलावा इसे आप फर्स्ट ओनरशिप के हाथ से खरीद सकते हैं.