मात्र ₹20,000 खर्चकर शोरूम से उठा लाइए 151Km की रेंज वाली OLA की ये E-Scooter…

Ola S1X Variants Easy Finance Options : भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में ओला कंपनी का सबसे बड़ा देखने को मिलता है और अधिकतर लोग इसके S1 सीरीज को काफी पसंद करते है। आपको बता दें कि OLA S1X मॉडल के 4 वेरिएन्ट है। अगर आप भी इनमे से कोई एक खरीदना चाहते है तो आज हम आपको इनकी कीमत और फाइनेंस डिटेल की पूरी जानकारी देने जा रहे है। आइये जानते है विस्तार से……

OLA S1 X 2kWh Variant

OLA S1 X के 2kWh बैटरी वाले स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 74,999 रुपये और ऑन रोड़ प्राइस 79,000 रुपये है। 2kWh बैटरी पैक वाला ये स्कूटर आपको 95 किमी रेंज देता है। इसे खरीदने के लिए आप 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 9% सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगले 3 साल तक 1876 रुपये की मंथली EMI देकर चुकानी होगी।

OLA S1 X 3kWh Variant

OLA S1 X 3kWh बैटरी पैक वाले वेरिएन्ट आपको सिंगल चार्ज में 143 किलोमीटर की रेंज और 90 kmph की टॉप स्पीड मिल रही है। अगर आप इसे खरीदने के लिए 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो आपको बाकी रकम 3 साल में 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 2,194 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OLA S1X + Variant

OLA S1X + वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 89,000 और ऑन रोड़ प्राइस 94,000 रुपये है। ये 3kWh बैटरी पैक वाला ये स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में 151 किमी रेंज देता है। अगर इसे खरीदने के लिए आप 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम चुकाने के लिए अगले 3 साल तक 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मंथली 2,353 रुपये की EMI देनी होगी।

OLA S1 X 4kWh Variant

OLA S1 X 3kWh वेरिएन्ट में आपको 3 किलोवाट की बैटरी 143 किमी रेंज देती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 84,999 रुपये और ऑन-रोड प्राइस करीब 89 हजार रुपये है। इसे खरीदने के लिए आप 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम 3 साल में 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से मंथली 2,194 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी।