Second Hand Maruti Swift Dzire Car : आज के समय में कार खरीदना हर किसी का सपना हो चुका है. लेकिन कार खरीद पाता है जिसका बजट सही रहता है. अगर आपका बजट गड़बड़ा है और आप कार खरीदने का सपना बन चुके हैं, ताकि इस बारिश में आप बाइक से भीगते हुए ऑफिस या मार्केट ना जाए तो कार देखो की वेबसाइट पर भी के समय में Maruti Suzuki की 2011 मॉडल Maruti Swift Dzire VXi कार को 1.70 लाख रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. जिसे आप देख सकते हैं..
फटाफट देखें खास डील
इस डील में आपको Maruti Suzuki की 2011 मॉडल Maruti Swift Dzire VXi कार को 1.70 लाख रुपए में मिल रही है. जो फरीदाबाद लोकेशन से जोड़ी गई है और इसे अभी तक 78 हजार किलोमीटर दूर तक दौड़ाया जा चुका है साथ ही ये फर्स्ट ओनरशिप कार है. जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए के आसपास है.
कार में क्या कुछ खास?
Maruti Suzuki की 2011 मॉडल Maruti Swift Dzire VXi कार में 1298सीसी का बेहतरीन इंजन जोड़ा गया है. जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल वेरिएंट में आती है. ये एक 5 सीटर कार है और इसका इंश्योरेंस खत्म हो चुका है.