OLA S1 Air vs Ather Rizta : आजकल युवाओं में Electric Scooter का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। इसी लिस्ट में अब Ather Rizta लॉन्च हुआ है जिसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। लेकिन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मार्केट में OLA इलेक्ट्रिक पहले पायदान पर है। आज हम आपको Ather Rizta और OLA S1 Air के बीच तुलना करके बताने वाले है कि कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए सही है?
Ather Rizta बैटरी और रेंज
Ather Rizta में आपको 4 kWh की बैटरी दी गई है। इसमें खराब रास्तो पर भी आरामदायक सफर के लिए 3300 W की मोटर दी गई है। सिंगल चार्ज में ये आपको 125 किमी की रेंज देता है जबकि इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है। इसके बेस वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 1.12 लाख रुपये है।
Ather Rizta फीचर्स
Ather Rizta में आपको 7 इंच TFT डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, 12 इंच अलॉय व्हील, 3 वेरिएन्ट, 7 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और 2.9KWH और 4.4KW दो बैटरी पैक अवेलेबल हैं।
OLA S1 Air बैटरी और रेंज
OLA S1 Air में आपको 2kWh, 3kWh और 4kWh के तीन बैटरी पैक ऑप्शन मिलते है। ये सिंगल चार्ज में 151 किमी की रेंज देगा। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की है। जबकि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 1.06 लाख रुपये है।
OLA S1 Air फीचर्स
OLA S1 Air में आपको TFT स्क्रीन, रिवर्स मोड़, तीन वेरिएन्ट, 34 लीटर अंडर सीट बूट स्पेस, अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड अलर्ट, बैटरी अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है।