Maruti Wagon R VXI Deal : कार खरीदना है किसी का सपना होता है, पर कम बजट होने की वजह से हर कोई कर नहीं खरीद पता है. लेकिन कार देखो की वेबसाइट अब आपके सपने को पूरा करने के लिए आगे आई है और यहां से आप अपनी पसंदीदा कार को आदि से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
वहीं अगर आप एक 5 सीटर छोटी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी इस वेबसाइट पर 2011 मॉडल Maruti Wagon R VXI कार को केवल 1.65 लाख रुपए की कीमत के लिस्ट किया है. जिसे आप देख सकते हैं…
Maruti Wagon R VXI कार डील
इस वेबसाइट पर Maruti Suzuki की Maruti Wagon R VXI कार को 1.65 लाख रुपए की कीमत के साथ मुंबई लोकेशन से जोड़कर लिस्ट किया गया है. वहीं ये 2011 मॉडल पेट्रोल इंजन कार है और इसे अभी तक 78,547km तक दौड़ाया जा चुका है. इसके अलावा यह फर्स्ट ओनरशिप कार है.
कार में क्या खास?
इस कार में कंपनी ने 988cc का इंजन जोड़ा है और ये मैनुअल ट्रांसमिशन कार है. यह गाड़ी 2011 मॉडल है और इसका रजिस्ट्रेशन भी 2011 में ही किया गया था. वहीं इसमें एक छोटी फैमली आसानी से बैठकर सफर कर सकती है, क्योंकि इसमें 5 सीट दिया गया है.