लड़कियों की पहली पसंद है Yamaha की ये Scooty, कम कीमत में देती है दमदार माइलेज…

Yamaha Nmax 155 Scooty : यामाहा एनमैक्स 155 (Yamaha Nmax 155) एक बेहतर रेंज और फीचर्स वाला स्कूटी है. जो मार्केट में 127Kg वजन क्षमता है और 6.6 L फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक नई स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इस स्कूटी को खरीद सकते हैं. हालंकि, इस स्कूटी की कीमत मार्केट में 1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम है. जिसे आप देख सकते हैं.

फीचर्स

यामाहा एनमैक्स 155 155 (Yamaha Nmax 155) में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी (इंडोनेशियाई मार्किट में उपलब्ध इसके एबीएस वेरिएंट में), फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल-एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इंजन और माइलेज

कंपनी ने यामाहा एनमैक्स 155 (Yamaha Nmax 155) में यामाहा आर15 वी3.0 की तरह 155cc इंजन, वेरिएबल वाल्व एक्टुएशन (VVA) जोड़ा गया है जो 15.36Ps की पावर और 13.9Nm का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं रेंज की बात करें तो इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 45km तक दौड़ा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम देखें

यामाहा एनमैक्स 155 (Yamaha Nmax 155) में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स जबकि रियर में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक अब्सॉर्बर दिया गया हैं. वहीं बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज़ से दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स, ड्यूल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) ऑप्शन के तौर पर दिया गया है.