CNG vs Electric Car : देश में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण आए दिन कारों में आग लगने की खबरें सुनाई देती है। टेंपरेचर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों में तो खड़े-खड़े ही आग लग रही है।
ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि कौन से वेरिएंट में ज्यादा आग लगने का खतरा है? अगर आपके पास भी सीएनजी या इलेक्ट्रिक कार है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इनमें से सबसे ज्यादा खतरा लगने का कौन से वेरिएन्ट में है?
CNG कारों में आग लगने का कारण
CNG कारों की फ्यूल लाइन और टैंक पर आपको हमेशा नजर रखनी चाहिए क्योंकि इनमें से गैस का रिसाव होने पर आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है। अगर आपने पेट्रोल इंजन वाली कार में बाहर से सीएनजी किट फिट करवाया है तो भी उसमें आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है। CNG किट की फिटिंग करवाते समय इसकी वायरिंग लीकेज का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इससे आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है।
इलेक्ट्रिक कारों में आग लगने का कारण
इलेक्ट्रिक कारों में आग लगने का मुख्य कारण उनकी बैटरी होती है। जब बैटरी ज्यादा गर्म होती है तो गाड़ी में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही शॉर्ट सर्किट के कारण भी आग लगने का खतरा रहता है। वहीं, जब बैटरी की पैक में खराबी और फिजिकल डैमेज होता है, तो आग लगने की वजह बन जाती है। इन कारों को हमेशा इनके ओरिजनल चार्जर से ही करें।