ACTIVA की औकात दिखाने के लिए HERO पेश करेंगे नई स्कूटर, महज इतनी होगी कीमत…

Upcoming Hero Destini 125 : भारतीय बाजार में Hero, TVS, Bajaj और Honda जैसी कई कंपनियां है जो बेहतरीन स्कूटर बनाकर बेच रही हैं। होंडा कंपनी का एक्टिवा सबसे ज्यादा लोकप्रिय और बिक्री के मामले में नंबर वन स्कूटर है।

लेकिन Jupiter, Access और Activa की धाक कम करने के लिए अब Hero कंपनी अपना नया स्कूटर लेकर आ रही है जिसकी डिटेल्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। आइये जानते है Hero के इस स्कूटर के बारे में पूरी खबर…..

डिज़ाइन में मिलेंगे कई बदलाव

Hero ने अपना Destini नए अंदाज में पेश करेगा और इसके डिज़ाइन में भी बदलाव किए गए है। Hero Destini 125 को दोबारा डिज़ाइन किया गया है, जिसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक, छोटे LED जिन्हें एक नए कॉपर के ट्रिम पीस में फिक्स किया गया है। इसके मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 80,048 रुपये है।

मिलेंगे नए कलर ऑप्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Destini 125 में आपको कॉपर हाईलाइट मिरर, साइड पैनल, टेललाइट, पीलियन बैकरेस्ट के साथ रियर ग्रेबरैल, LED हेडलैंप, अलॉय व्हील और एग्जास्ट के लिए एक सिल्वर हीट शील्ड दी गई है। इसमें आगे टेलीस्कॉपिक फोर्क सस्पेंशन मिलेगा और अब इसे ब्लैक पर्ल कलर में भी अवेलेबल करवाया जायेगा।

कैसा होगा इंजन

Hero Destini 125 में पहले वाला 124.6cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जो 9 bhp की पावर और 10.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स दिया जायेगा।